झामुमो के दबाव के बाद सुधरने के बजाय ओर खराब हुई विद्युत व्यवस्था, सड़क पर उतरे लोग
- 24 घंटे में काली बाड़ी चौक को किया दो दो बार जाम, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
- प्रशिक्षु आईएस के आश्वासन के बाद लोगों ने हटाया सड़क जाम
गिरिडीह। गिरिडीह में लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर भले ही झामुमो नेताओं ने विभागीय अधिकारियों पर दबाव बनाया हो पर उसका कोई असर होता नही दिखा। परिणाम स्वरूप लोगों को खुद सड़क पर उतरना पड़ा। पिछले चार पांच दिनों से ओर भी लचर विद्युत व्यवस्था से नाराज लोगों ने पिछले 24 घंटे में शहर के सबसे व्यस्त रोड काली बाड़ी को जाम किया। गुरुवार को आश्वासन के बाद भी जब विद्युत की लचर व्यवस्था में कोई सुधार नही हुआ तो दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने कालीबाड़ी चौक को जाम कर दिया और आवागमण को पूरी तरह से बाधित कर दिया। इस दौरान लोगों विभाग और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
घंटो जाम के बाद दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। जानकारी मिलने के बाद प्रशिक्षु आईएएस उत्कर्ष कुमार और नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी मौके पर पहुंचे और लोगो को समझाने का प्रयास किया। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना था की पिछले सप्ताह दिनों से शहर के इस इलाके में बिजली की हालात सबसे अधिक खराब है। लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है, जबकि सोशल मीडिया में बिजली की खराब हालात को लेकर कई पोस्ट डाले जा रहे है। इसके बाद भी कोई सुन नही रहा। जब प्रशिक्षु आईएएस उत्कर्ष कुमार ने रोड जाम कर रहे लोगों को समझाते हुए बिजली विभाग से बात कर विद्युत व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया तब लोगांे ने रोड जाम को हटाया।