144 लागू होने के बाद भी किसान मंच ने विभिन्न मांगों को लेकर टॉवर चौक को किया जाम
- एसडीएम के समझाने व आश्वासन देने के बाद हटाया जाम
गिरिडीह। डुमरी उपचुनाव को लेकर 144 लागू होने के बाद भी मंगलवार को गिरिडीह किसान मंच के कार्यकर्ता अचानक शहर के टॉवर चौक को जाम कर दिया और बीच सड़क पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे। रोड जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम विषालदीप खलको, डीएसपी संजय राणा और एसडीपीओ अनिल सिंह मौके पर पहुंचे और किसान मंच के कार्यकर्ताओं से वार्ता करते हुए सड़क जाम को हटाने का आग्रह किया।
इस दौरान सड़क जाम कर बैठे किसान मंच के कार्यकर्ता छेड़खानी के झुठे आरोप में जेल में बंद दीपक गोस्वामी को तुरंत जेल से रिहा करने, खतियान का नकल किसानों को उपलब्ध कराने और किसानों के जमीन को तुरंत ऑनलाइन कराने समेत अन्य मांगों पर अड़े हुए थे। इस दौरान एसडीएम ने रोड जाम करने वाले आंदोलनकारियों को समझाकर कार्यालय ले गए और वार्ता करते हुए चुनाव के बाद मामले में राहत देने का आश्वासन दिया।
Please follow and like us: