LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

नार्मल डिलीवरी के बाद प्रसुति महिला की हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा

  • नर्स पर लगाया अनियमितता का आरोप

गिरिडीह। चैताड़ीह में संचालित मातृत्व शिशु स्वास्थ केंद्र में नवजात शिशु की डिलीवरी के नाम पर जबरन धन उगाही और रेफर का मामला अभी शांत ही नही हुआ था कि पीरटांड़ की ललकीटांड़ की 22 वर्षीय प्रसुति लीलावती देवी की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। इस दौरान मृतका के परिजनों और ललकीटांड़ गांव की सहिया कलावती देवी ने ड्यूटी पर मौजूद नर्स शीतल और प्रिया पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

कहा कि लीलावती की मौत के बाद धनबाद पीएमसीएच रेफर पेपर बना दी। जबकि मृतका को गुरुवार रात करीब आठ बजे नार्मल डिलीवरी हुआ था। इसके बाद मृतका ने अपने बच्चे को दूध भी पिलाई। जबकि दूसरे दिन शुक्रवार को लीलावती को दोपहर अचानक शरीर में कन्वर्जन हुआ, इस दौरान महिला डॉक्टर मेघा महर्षि ने हालात संभालने का प्रयास किया और और जांच के बाद डॉक्टर ने किसी तरह लीलावती को सुरक्षित भी कर ली। लेकिन कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो गई।
इधर हंगामा की जानकारी मिलने के बाद पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह भी एसएनसीयू पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लेते हुए लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।

Please follow and like us:
Hide Buttons