शिकायतों के बाद गिरिडीह एसडीम और प्रदुषण विभाग ने किया श्री जैन इंटरप्राईजेज फैक्ट्री का निरीक्षण, बंद मिला प्लांट
गिरिडीहः
लगातार मिल रहे शिकायतों और आंदोलन के बाद शनिवार को गिरिडीह प्रशासन की नींद टूटी। और सदर प्रखंड के औद्योगिक क्षेत्र स्थित विश्वासडीह के श्री जैन इंटरप्राईजेज टायर फैक्ट्री का निरीक्षण किया। इस दौरान जांच टीम में सदर एसडीएम विशालदीप खलको, सदर सीओ रविभूषण प्रसाद, प्रदुषण विभाग के रीजनल पदाधिकारी अशोक यादव और नियोजन पदाधिकारी प्रत्युश शेखर के साथ मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। तो श्री जैन इंटरप्राईजेज के टायर फैक्ट्री के संचालक महेश जैन, श्रीअहिरतं जैन और गंगाधर साव समेत काफी संख्या में आंदोलनकारी ग्रामीण मौजूद थे। अधिकारियों की टीम जिस वक्त टायर फैक्ट्री के भीतर घुसी, उस वक्त फैक्ट्री बंद पड़ा था। ग्रामीणों ने पदाधिकारियों से कहा कि जब फैक्ट्री चालू रहता है तो बड़े पैमाने पर प्रदुषण फैलता है। और यही वजह है कि ग्रामीणों को इस टायर फैक्ट्री के प्रदुषण का कहर झेलना पड़ा रहा है। मौके पर एसडीएम ने भरोषा दिलाया कि जब फैक्ट्री चालू होगा, तो एक बार हालात देखा जाएगा कि किस स्तर पर प्रदुषण फैल रहा है। हालांकि पदाधिकारियों की टीम जब श्री जैन इंटरप्राईजेज के भीतर घुसी, और भीतर के हालात से रुबरु हुए। तो मामूली गड़बड़ी फैक्ट्री के भीतर मिलने की बात सामने आई। तो ग्रामीणों के साथ भाजपा नेता दीपक उपाध्याय का कहना था कि हर हाल में इस टायर फैक्ट्री का बंद होना जरुरी है। अगर चालू रहा तो परेशानियां और बढ़ेगी।