LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

सात माह बाद गिरिडीह में कोरोना के 54 नए मामले, एक्टिव केस की संख्या अब हुई 133, गांवा दो चिकित्सक भी संक्रमित

गिरिडीहः
करीब सात माह बाद गिरिडीह में कोरोना संक्रमितों के मामले में बड़ा उछाल आया है। पिछले 24 घंटे के भीतर शनिवार को जिले में 54 नए केस सामने आएं। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 133 पहुंच गया है। तो दुसरी तरफ संक्रमण से बेहतर होने वाले मरीजों की संख्या का दर काफी गिर चुका है। हालात जिले के भी दिनोंदिन बिगड़ते जा रहे है। लिहाजा, हालात देखते हुए अब स्थानीय प्रशासन ने एक बार फिर बदडीहा स्थित एएनएम हाॅस्टल को कोविद सेंटर के रुप में तब्दील करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में शनिवार को डीसी राहुल सिन्हा, एसपी अमित रेणु और सिविल सर्जन डा. सिद्धार्थ सिन्याॅल ने एएनएम हाॅस्टल का निरीक्षण किया। और एएनएम हाॅस्टल को कोविद सेंटर के रुप में शुरु करने की हर जानकारी ली। इस दौरान डीसी ने हाॅस्टल में 170 आॅक्सीजन सपोर्टेड बेड्स और 26 आॅक्सीजन पाईप लाईन व दो वेटिंलेटर बेड तत्काल लगाने का निर्देश दिया। हाॅस्टल में रहने वाले संक्रमितों को पौष्टिक अहार देने का भी निर्देश दिया गया।


इधर शनिवार को आएं कोरोना संक्रमितों के नए मामलों में गांवा प्रखंड में 13, सदर प्रखंड में 19 पीरटांड में एक, धनवार में चार, जमुआ में 15, बगोदर में दो संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार गांवा में पाएं गए संक्रमितों में दो चिकित्सक भी है। इसमें एक आयुष चिकित्सक कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज लेने के बाद भी संक्रमित पाएं गए। वहीं एक एमबीबीएम चिकित्सक भी संक्रमित पाएं गए है। अब स्वास्थ विभाग नए संक्रमितों व उनके संपर्क में आएं लोगों के पहचान करने में जुटा हुआ है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons