LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

धरना के बाद तिसरी मुख्यालय में लगा एटीएम पानी मशीन हुआ शुरू

  • गर्मी के मौसम में लोगों को मिलेगी राहत

गिरिडीह। तिसरी मुख्यालय के समीप एटीएम पानी मशीन को बीस सूत्री प्रखंड समिति की मांग के पांचवा दिन टेक्नीशियन द्वारा मरम्मत कर चालू करवाने से ग्रामीणां में हर्ष है। मंगलवार को जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल, झामुमो कार्यकर्ता मनोज यादव, भाजपा नेता उपेंद्र साव सहित कई लोगों के सामने टेक्नीशियन ने एटीएम मशीन से पानी चालू कर दिखाया। अब मुख्यालय में आने जाने वाला लोगों को प्यास बुझाने के लिये इधर उधर भटकना नही पड़ेगा।

बता दें कि विगत 15 मार्च को ब्लॉक परिसर में विभिन्न मांग को लेकर बीस सूत्री प्रखंड समिति के सदस्य व जेएमएम के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने धरना दिया था। जिसमें मुख्य रूप से एटीएम पानी मशीन गर्मी के दिनों में लोगो को लाभ मिल सके इसके लिये चालू कराने की मांग की गई थी। अब तिसरी के ग्रामीण इंतजार किया जा रहा है कि ब्लॉक परिसर का शौचालय और भंडारी रोड में स्थित लाखो रुपए से बना शौचालय कब चालू किया जाएगा। साथ ही तिसरी में स्थित होटल, ठेला द्वारा जो गंदगी फेंका जाता है उस पर रोक कब तक लगाया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons