गिरिडीह में बालू और कोयले के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी, बालू लोड ट्रैक्टर को किया जब्त
गिरिडीहः
गिरिडीह में बालू और कोयले के अवैध कारोबार के खिलाफ स्थानीय प्रशासन का दबाव माफियाओं पर बढ़ता जा रहा है। तो हर रोज बालू और कोयले के अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई भी हो रही है। शनिवार को भी एक तरफ एएसपी हारिश-बिन-जमां औश्र सदर एसडीएम के नेत्तृव में बेंगाबाद में छापेमारी कर बालू लोड ट्रैक्टर को जब्त किया गया। तो स्टोन चिप्स लोड एक मालवाहक वाहन को पकड़ा गया। कार्रवाई में सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएमओ सतीश नायक, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम समेत कई पुलिस जवान शामिल हुए। जब्त वाहनों के मालिक का पता लगाया जा रहा है। इधर पचंबा थाना पुलिस ने भी इलाके में छापेमारी कर करीब तीन टन अवैध कोयला जब्त किया है। पचंबा थाना पुलिस ने इलाके के कई स्थानों पर छापेमारी किया। और अवैध कोयला लोड कर जा रहे बैलगाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया। इधर लगातार अवैध खनन के खिलाफ चल रही कार्रवाई के कारण बालू और कोयले के धंधेबाज भी फिलहाल अपने गढ़ से गायब ही दिख रहे है।