कोदाईबांक से बेलवाना तक हो रहे पक्कीकरण सड़क की जांच करने के लिए पहुचंी टीम
- उपायुक्त को मिली थी सड़क पक्कीकरण में घटिया सामाग्री के उपयोग की शिकायत
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के बेलवाना पंचायत के कोदाईबांक से बेलवाना तक आरईओ के तहत हो रहे पक्कीकरण सड़क की जांच के लिए बुधवार को उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम पहुंची। टीम में जिला परिषद सदस्य, बीडीओ संतोष प्रजापति, आरईओ के जेई सुरेश पासवान सहित पांच पदाधिकारी शामिल थे। इस दौरान एसडीओ ने निर्माणधीन सड़क की गुणवत्ता की जांच सड़क की खुदाई कर मोटाई व मेटेरियल की आंकलन देखा।

बताया जाता है की उक्त सड़क की निर्माण में घटिया कार्य की शिकायत उपायुक्त से की गई थी। आवेदन के आलोक में उपायुक्त ने खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी को एक टीम बनाकर जांच करने का निर्देश दिया था। मौके पर एसडीओ धीरेंद्र सिंह ने कहा की उपायुक्त के निर्देश पर जांच टीम द्वारा सड़क की गुणवत्ता की जांच की है। जांच की रिपोर्ट बनाकर उपायुक्त को सौंपा जाएगा।