करीब 30 करोड़ की लागत से होगा बरवाडीह फाटक से बनियाडीह पथ का पूर्णनिर्माण व चौड़ीकरण
- सदर विधायक ने किया योजना का शिलान्यास, कहा मिनी बाइपास का काम करेगी उक्त सड़क
गिरिडीह। सदर प्रखंड अन्तर्गत बरवाडीह फाटक से सेंट्रलपीट-बेहरवाटांड़- कबरीबाद-बनियाडीह पथ के पुनर्निर्माण एवं चौड़ीकरण का शिलान्यास रविवार को मुफ्फसिल थाना, बनियाडीह मोड़ के पास सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने विधिवत् रूप से किया। पथ निर्माण विभाग के द्वारा करीब 30 करोड़ की लागत से 7.58 किमी सड़क का पुनर्निर्माण एवं चौड़ीकरण किया जायेगा।

मौके पर सदर विधायक श्री सोनू ने कहा कि लगभग 30 करोड़ की लागत से बनने वाली यह सड़क एक तरह से मिनी बाई पास का काम करेगी। कोयलांचल के लिए यह सड़क तीन वार्ड 33, 34, 35 एवं पंचायत पतरोडीह, पंचायत चुंजका, पंचायत अकदोनी खुर्द, बनियाडीह एवं जोगीटांड को जोड़ती है। कहा कि इस सड़क के पूर्णनिर्माण होने से स्थानीय लोगों को काफी फायदा होगा।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, शाहनवाज अंसारी, तेजलाल मंडल, दिलीप मंडल, कमल दास, शोभा यादव, छक्कू साव, सुमित कुमार, कामेश्वर यादव, बिरजू मरांडी, अनिल राम, मो. सोनू, मोहन दास, दिलीप रजक, नारायण दास, अभय सिंह, नरेश कोल्ह, पवन सिंह, मोहन तुरी, विभूति भूषण, विवेक सिन्हा, सहित कई झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।