आम आदमी पार्टी ने झारखंड सरकार के बजट को बताया केवल दिखावा
- बजट का आधा पैसा भी जनता पर नही खर्च कर पाती है सरकार: कृष्ण मुरारी शर्मा
गिरिडीह। झारखंड सरकार द्वारा गुरूवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 का एक लाख एक हजार करोड़ रूपये का बजट पारित किया गया। इस बजट पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सिर्फ दिखावे का बजट है। सरकार के बजट के अनुसार प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष तीस हजार रूपये खर्च करेगी। कहा कि दिल्ली सरकार भी एक व्यक्ति पर तीस हजार रूपये ही खर्च करती है और उसी बजट में दो सौ युनिट बिजली मुफ्त, चार सौ युनिट बिजली में आधा माफ, पानी मुफ्त, प्राइवेट स्कूल से अच्छा बिल्डिंग और शिक्षा व्यवस्था, सभी के लिए ईलाज मुफ्त, दवा मुफ्त, जाँच मुफ्त, सड़क दुघर्टना में घायल लोगों का इलाज मुफ्त, गरीब बच्चों के लिए मैट्रिक के बाद मुफ्त कोचिंग व्यवस्था, महिलाओं की यात्रा मुफ्त, बुजुर्गाे, विधवाओं, विकलांगों को हर महीने ढाई हजार रूपये पेंशन, बुजुर्गाे को मुफ्त तीर्थ यात्रा, शहीदों को एक करोड़ रूपये सम्मान राशि दे रही है।
कहा कि झारखंड में आम आदमी के बच्चों को न तो अच्छी शिक्षा व्यवस्था सरकार दे पा रही है और न ही आम आदमी के इलाज की अच्छी व्यवस्था ही कर पा रही है। श्री शर्मा ने कहा कि झारखंड में एक ईमानदार सरकार की जरूरत है जो ईमानदारी से जनता के द्वारा दिए गए टैक्स के पैसों को जनता के लिए लाभकारी योजना बना सके और उसे जमीन पर उतार सकें। उन्होंने कहा कि इस सरकार का आधा कार्यकाल खत्म होने वाला है और आज तक 100 यूनिट बिजली मुफ्त, स्नातक पास शिक्षित बेरोजगारों को हर माह 5 हजार बेरोजगारी भत्ता नहीं दे पाई है और न ही स्थानीय नीति बनाकर युवाओं को रोजगार दे पाई है।