LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बेंगाबाद के कर्णपुरा में हुई आम आदमी पार्टी की बैठक, कई युवाओं ने थामा दामन

  • क्षेत्र के विकास के लिए व्यवस्था परिवर्तन जरूरी: कृष्ण मुरारी शर्मा

गिरिडीह। बेंगाबाद प्रखंड के कर्णपुरा चौक पर आम आदमी पार्टी के द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमे ंप्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा सहित पार्टी के कई नेता शिरकत किये। इस दौरान युवा नेता दीपक कुमार, एनाउल अंसारी, नईम अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, शमीम अंसारी, मो0 इस्लाम, उमर हुसैन, ताज उद्दीन अंसारी, राहुल कुमार सहित कई लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिसका स्वागत पार्टी नेताओं के द्वारा किया गया।

मौके पर आप नेता कृष्ण मुरारी शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी झारखंड में गाँव गाँव में व्यवस्था परिवर्तन की राजनीति के लिए अभियान चला रही है। जनता को बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार चाहिए। कहा कि दिल्ली में जब 5 सालों में स्कूल, हॉस्पीटल ठीक हो सकता है तो फिर झारखंड में 22 सालों में क्यों नहीं ठीक हुआ।

कहा कि झारखंड में भी पंजाब की तरह एक एमएलए एक पेंशन कानून बनना चाहिए। झारखंड की गरीब जनता की जनता को 100 युनिट बिजली एक तमाशा है । उन्होंने कहा कि पूरे झारखंड में बहुत जल्द झारखंड की जनता को 300 युनिट मुफ्त बिजली देने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी सड़क पर उतरेगी। आम आदमी पार्टी के युवा नेता रोजन अंसारी ने कहा कि बिजली बिल और बिजली व्यवस्था से आम आदमी परेशान है। आप नेता जय प्रकाश वर्मा ने कहा कि दिल्ली मॉडल को लेकर हम गाँव गाँव घर में अभियान चला रहे हैं।

कार्यक्रम को मुशर्रफ हुसैन, किशोर तुरी, सरयू राय, शमीद अंसारी, शाहीद अंसारी ने भी संबोधित किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons