LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

झरियागादी से मवेशी चोरी के आरोप में एक युवक को गिरिडीह पुलिस ने लिया हिरासत में

गिरिडीहः
झरियागादी में मवेशी चोरी के आरोप में गिरिडीह पुलिस एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में थाना ले गई। युवक पर मवेशी चोरी करने का आरोप शहर के अन्नपूर्णा मिठाई दुकान के संचालक विजय सिंह ने लगाया। जानकारी के अनुसार गरहाटांड का युवक गौतम राय मिठाई दुकान संचालक विजय सिंह के चार मवेशियों की चोरी कर झरियागादी के जर्जर और खंडहरनुमा मकान में बंद कर दिया था। इसकी सूचना मिठाई दुकान संचालक व उनके दोस्तों गोंविद यादव को मिलने के बाद सभी झरियागादी स्थित उस जर्जर मकान में पहुंचे। जहां युवक गौतम राय ने चारों मवेशियों को बंद रखा था। इस दौरान विजय सिंह और गोंविद यादव ने गौतम राय से जब सख्ती किया। तो गौतम सबों को जर्जर मकान लेकर पहुंचा। जहां चार मवेशी बंद थे। इसके बाद मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दिया गया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी पहुंची, पुलिस के मौजदूगी में चारों मवेशियों को बाहर निकाला गया। इस दौरान पुलिस के पूछताछ में युवक गौतम राय ने सिर्फ इतना कहा कि यह जर्जर मकान उसके एक रिश्तेदार का है। लेकिन मवेशियों की चोरी उसने नहीं किया है। उसे फंसाया जा रहा है। हालांकि इस पूरे मामले के दौरान मिठाई दुकान संचालक के साथ आएं युवक ने जर्जर मकान के गेट को जब तोड़ना शुरु किया। तो वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने पहले गेट तोड़ने से मना किया। इसके बाद भी युवक नहीं माना तो युवक को पुलिस पकड़ने का प्रयास की। लेकिन युवक वहां से भागने में सफल रहा। फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। साथ ही यह भी पता लगा रही है कि आरोपी युवक गौतम राय सही में मवेशियों की चोरी करता था। यह उसे फंसाया जा रहा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons