LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

28 व 29 की हड़ताल को लेकर आंगनबाड़ी कर्मियों ने दी लिखित सूचना

  • जिला मे 749 आंगनबाड़ी केन्द्रों में पूर्णतः बंद रहेगा ताला

कोडरमा। आईसीडीएस का निजीकरण पर रोक लगाने, स्थायीकरण, प्रति माह 26 हजार वेतन, स्कूलों में प्री स्कूल नहीं खोलने मजदूर विरोधी लेबर कोर्ड वापस लेने, न्यूनतम दस हजार रूपये पेंशन देने सहित अन्य मांगों को लेकर 28 व 29 मार्च को देशव्यापी आम हड़ताल के लिए आंगनबाड़ी कर्मियों ने गुरुवार को सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) को आवेदन के माध्यम से हड़ताल की सूचना दी गई। कोडरमा परियोजना में आंगनबाड़ी संघ (सीटू) की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी, जिला सचिव वर्षा रानी, संध्या वर्णवाल, पुनम देवी, अनीता देवी, कांति देवी, सुमैया प्रवीण, सतगांवा परियोजना में लीला कुमारी, मीना देवी, सोनी देवी, मरकच्चो परियोजना में विमला कुमारी, सरस्वती देवी, बेबी कुमारी, डोमचांच परियोजना में जिलाध्यक्ष शोभा प्रसाद, शकुन्तला मेहता, मंजू देवी, रीता देवी, जयनगर परियोजना में सरिता रानी, अनीता देवी के द्वारा संयुक्त रूप से हड़ताल की नोटिस दी गई।

आंगनबाड़ी संघ की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी, जिलाध्यक्ष शोभा प्रसाद एवं सचिव वर्षा रानी ने संयुक्त रूप से बताया कि केन्द्र सरकार की मजदूर कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ और आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की लंबित मांगों को लेकर 28 व 29 मार्च को हड़ताल के समर्थन में जिला मे 749 आंगनबाड़ी केन्द्रों में पूर्णतः ताला बंद रहेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons