32 मवेशियों से लदे वाहन को ताराटांड़ पुलिस ने किया जब्त, वाहन चालक गिरफ्तार
- तस्करी के लिए बंगाल ले जाये जा रहे थे मवेशी
गिरिडीह। ताराटांड़ थाना पुलिस ने गुरुवार को 32 गोवंश लोड मालवाहक वाहन को जब्त किया है। वाहन के ड्राइवर संतु कुमार को भी पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही। गिरफ्तार ड्राइवर कोडरमा का रहने वाला है और पूछताछ के दौरान आरोपी ड्राइवर के पास जब्त गोवंश को लेकर कोई चालान नही मिला। वहीं पूछताछ के क्रम में ड्राइवर संतु ने बताया कि गाड़ी में गोवंश को लोड कर वो बिहार से बंगाल ले जा रहा था। हालांकि बंगाल में कहा जाना था, इसकी जानकारी उसे भी नही थी। क्योंकि ड्राइवर को बंगाल की सीमा में प्रवेश के बाद कॉल करने के लिए बोला गया था।
ताराटांड़ पुलिस मान रही है कि वाहन से सारे गोवंश को बंगाल गोमांश की तस्करी के लिए ले जाया जा रहा रहा था। इसी दौरान गुप्त सूचना मिलने के बाद ताराटांड़ पुलिस ने थाना क्षेत्र के अहिल्यापुर मोड़ के पास वाहन का पकड़ने में सफल रहे। वाहन में 24 गोवंश के साथ 8 बैल मौजूद थे। पुलिस ने सभी गौवंश को पचम्बा गोपाल गोशाला भेज दी है।