मारवाड़ी युवा मंच के स्वास्थ शिविर में 135 लोगों की हुई जांच, हुआ ईसीजी
- स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मस्तिष्क ही जीवन का आधार: शालिनी
कोडरमा। मारवाड़ी युवा मंच झुमरीतिलैया शाखा के तत्वावधान में रविवार को रोटरी सभागार में मेदांता अस्पताल पटना के चिकित्सकों के द्वारा 135 मरीजों का निःशुल्क इलाज, जाँच, परामर्श दिया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, विशिष्ट अतिथि निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन व किड्जी की निदेशेक ब्यूटी सिंह उपस्थित थी।
समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व जीप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि आज की भाग दौड़ की जिंदगी में खान-पान की दिनचर्या में काफी बदलाव आया है। वर्तमान समय में स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मस्तिष्क जीवन का आधार है। मारवाड़ी युवा मंच स्वास्थ्य, शिक्षा, अमृतधारा जैसे योजना पर जो कार्य किया जा रहा है वो अतुलनीय है। वहीं पिंकी जैन व ब्यूटी सिंह ने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति होती है और किसी लक्ष्य को स्फूर्ति से युवा शक्ति ही शून्य से शिखर पहुँचा सकती है। मंच के प्रांतीय पदाधिकारी हिमांशु केडिया, अध्यक्ष आयुष पोद्दार ने कहा कि मंच का उद्देश्य मानव सेवा है और मंच इसी उद्देश्यों पर कार्य कर रहा है।
मेदांता के चिकित्सक किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ सूरज बरनवाल ने कहा कि बीमारी गरीबी और अमीरी देख कर नहीं आती है। मधुमेह और मोटापा की समस्या बढ़ी है। साथ ही उन्होंने कहा की किडनी रोग की पहचान सांस फूलना, पांव में सूजन, खून की कमी एवं आनुवंशिक कारण के साथ दर्द की दवाईयों के ज्यादा सेवन मुख्य कारण हैं। बीमारी के लक्षण मिलने पर तुरंत स्क्रीनिंग टेस्ट एवं यूरिन जाँच करानी चाहिए। उन्होंने जीवन में किडनी की समस्या से दूर रहने के लिये नियमित व्यायाम, नमक का कम सेवन, तली हुई चीजों एवं फ़ास्ट फूड से दूर रहने की सलाह दी। वहीं दूसरी ओर मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ नवीन कुमार ने मूत्र रोग के बारे बताते हुए कहा कि यदि पथरी का ऑपरेशन हो गया हो तो निकाले गए पथरी की एनालिसिस जरूर कराएं। ताकि पथरी किस चीज की बनी है इसका पता चले और मरीज अपनी दिनचर्या खान-पान और जरूरी होने पर दवा डॉ के अनुसार लें। इसके साथ मरीज नियमित अल्ट्रासाउंड कराते रहें और साल में एक बार चिकित्सक से अवश्य सलाह लें। मौके पर फिजिशियन डॉ विनय कुमार ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर माइक से बना प्रतीक चिन्ह अतिथियों को दिया गया।
शिविर को सफल बनाने में मायूमं के कोषाध्यक्ष चिंटू अग्रवाल, प्रांतीय मंडल के संदीप हिसारिया, संयोजक अरविंद चौधरी पूर्व अध्यक्ष संजय शर्मा, रितेश दुग्गड़, राज पचीशिया, राहुल जैन, आशीष जोशी, नवीन जैन अग्रवाल समाज के सचिव मुन्ना सुल्तानिया, पप्पू जैन छाबड़ा, स्टेशन प्रबंधक एमके महाराज, समाजसेवी आनंद गुप्ता मेदांता हॉस्पिटल की टीम से अभिमन्यु कौशिक अविनाश भोजपुरी नर्स देवंती कुमारी, राज नंदिनी आदि उपस्थित थे। वहीं मंच संचालन संजय छाबड़ा और संजय ठोल्या ने किया।