LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे पुलिस बल के जवान की बिगड़ी अचानक तबीयत, मौत

  • मेंस एसोसिएशन ने वरीय अधिकारी पर लगाया लापरवाही का आरोप

गिरिडीह। गिरिडीह जिला पुलिस बल में कार्यरत पुलिस जवान संतोष सिंह की मौत शुक्रवार को बीमारी के कारण हो गई। हालांकि मृतक जवान की मौत के मामले में पुलिस मेंस एसोसिशन ने जिले के वरीय अधिकारी की लापरवाही का आरोप लगाया है। एसोसिएशन का कहना था कि संतोष को सदर अस्पताल लाने के लिए सार्जेंट मेजर राकेश रंजन को कई बार कॉल कर एंबुलेंस भेजने को कहा गया, लेकिन सार्जेंट मेजर राकेश रंजन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जिससे सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जवान संतोष सिंह की मौत हो गई।

बताया कि बीमारी से ग्रसित जवान को 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया कर सदर अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया। डॉक्टर ने इलाज के दौरान रेफर करने का सुझाव दिया। जब तक रेफर की प्रक्रिया की की जा रही थी तभी जवान की मौत हो गई। इधर जिला पुलिस बल में कार्यरत जवान की मौत से मृतक की पत्नी अर्चना कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल था।

जानकारी के अनुसार जवान संतोष सिंह बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले थे और कई महीने से उनकी पोस्टिंग गिरिडीह में ही थी। मृतक जवान को शुक्रवार को गिरिडीह में होने वाले पहले चरण के चुनाव की ड्यूटी के लिए भी जाना था। ड्यूटी के लिए जवान का प्रतिनियुक्ति का कमान भी कट चुका था। लिहाजा, संतोष जाने की तैयारी कर ही रहा था, की सुबह में अचानक उसे चक्कर आने के साथ ही नाक से खून बहना शुरू हो गया। इस दौरान जवान की पत्नी अर्चना कुमारी ने कॉल कर इसकी जानकारी मेंस एसोसिशन के अधिकारी को दिया। जिसके बाद साथी जवान संतोष सिंह के पास पहुंचे और सार्जेंट मेजर को फोन कर एंबुलेंस भेजने को कहा। लेकिन कई बार कॉल करने के बाद भी जब एंबुलेंस नही आया तो 108 को कॉल कर बुलाया गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के क्रम में जवान की मौत हो गई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons