विहिप के क्षेत्रिए संयोजक पहुंचे गिरिडीह, हितचिंतक अभियान के लिए सैकड़ो नए सदस्यों का काटा गया रसीद
गिरिडीहः
हिंदु संगठन विश्व हिंदु परिषद के जारी हिंतचितंक अभियान का कांरवा शनिवार को गिरिडीह पहुंचा। अभियान के नेत्तृवकर्ता और बजरंग दल के झारखंड-बिहार के क्षेत्रिए संयोजक जन्मेजय भैया भी इस दौरान गिरिडीह पहुंचे। और विहिप के जिला संयोजक सुरेश रजक के आवास पर जुटे, जहां हिंदु संगठन के कार्यकर्ताओं ने मौके पर संयोजक जन्मेजय भैया का स्वागत गर्मजोशी के साथ किया। इस दौरान जिला संयोजक सुरेश रजक के आवास पर विहिप और बजरंग के सैकड़ो कार्यकर्ताओं का हितचिंतक रसीद काटा गया। मौके पर क्षेत्रिए संयोजक जन्मेजय भैया ने कहा कि पूरे देश में सनातन धर्म पर खतरा मंडरा है क्योंकि लव जिहाद की साजिश में हिंदु युवतियों को फंसाकर या तो उनकी हत्या हो रही है या उन्हें धर्मपरिर्वतन का दबाव बनाया जा रहा है। संयोजक जन्मेजय भैया ने कहा कि अब हिंदु संगठन चुप नहीं रहने वाला है। जल्द ही लव जिहाद और धर्मातरंण के मुद्दे पर आंदोलन किया जाएगा। क्योंकि सनातन धर्म की लड़कियों को सुरक्षित करना ही हिंदु संगठन का दायित्व है। इस बीच हितचिंतक अभियान के दौरान जिला संयोजक रीतेश पांडेय, भाजपा नेता विनय सिंह, प्रदीप भगत जी, रविशंकर पांडेय, पंकज कंधवे, रविन्द्र स्वर्णकार, शिवपूजन कुमार, अनिल चन्द्रवंशी और गुड्डु यादव समेत कई मौजूद थे।




