गिरिडीह के पांच शातिर अपराधियों की बेनामी संपति को जब्त करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय को साइबर थाना ने भेजा प्रस्ताव
गिरिडीहः
गिरिडीह की साइबर थाना पुलिस जिले के पांच बड़े कुख्यात और शातिर साइबर अपराधियांे की संपति प्रवर्तन निदेशालय से अटैच कराने जा रही है। इसकी पुष्टि साइबर थाना प्रभारी ने करते हुए बताया कि पांचो अपराधी बेहद शातिर है। यानि कि पांचो अपराधियों के करोड़ो की बेनामी संपति को प्रवर्तन निदेशालय जब्त करेगी। प्रवर्तन निदेशालय को गिरिडीह साइबर थाना पुलिस ने इसे जुड़े प्रस्ताव भी भेज दिया है। लिहाजा, अब साइबर थाना पुलिस निदेशालय के अधिकारियों के जवाब की प्रतीक्षा में है। वैसे इसे पहले भी प्रस्ताव भेजने पर साइबर थाना पुलिस की और से विचार किया जा रहा था। लेकिन एक सप्ताह पहले ही पांच अपराधियों के संपति को कुर्क किए जाने का प्रस्ताव प्रवर्तन निदेशालय को भेजा गया।
पुलिस सूत्रों की मानें साइबर थाना पुलिस ने जिन पांच साइबर अपराधियों के संपति अटैच करने का प्रस्ताव प्रवर्तन निदेशालय को भेजा है। उसमें कुछ साइबर अपराधी फिलहाल जेल में है। जबकि कुछ जेल से जमानत लेकर बाहर आ चुके है। लिहाजा, इन्हीं पांचो अपराधियों का अब करोड़ो की बेनामी संपति कुर्क होगी। साइबर थाना पुलिस की मानें तो पांचो अपराधी बेहद शातिर है। और कई बार साइबर ठगी के अलग-अलग मामले में जेल जा चुके है। वहीं कुछ अपराधी अब भी जेल में बंद है। लेकिन पिछले कई सालों में करोड़ो रुपये की बेनामी संपति बना चुके है। ऐसे अपराधियों पर साइबर थाना पुलिस की नजर पिछले छह माह से थी।