LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

रामनवमी के अवसर पर गांवा प्रखंड के कई इलाकों में निकाली गई शोभायात्रा

  • जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हुआ क्षेत्र

गिरिडीह। भगवान श्रीरामजन्मोत्सव के अवसर पर गांवा प्रखंड के विभिन्न इलाकों में राम भक्तों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में लोग पारंपरिक हथियार लेकर कई खेलों का प्रदर्शन करते हुए शामिल हुए और पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। विदित है कि रामभक्तो की ओर से गावां, मालडा, पीहरा, मंझने, बिरने, पटना बादीडीह समेत कई अन्य क्षेत्रों में शोभायात्रा व रैली निकाली गई थी। गांवा बाजार में हनुमान मंदिर से शोभा यात्रा शुरू हुई जो मुख्य बाजार के रास्ते गांवा काली मंडा पहुंची। जहां पूजा अर्चना के बाद पुनः सभी बजार भ्रमण के साथ गली चौराहे होते हुए गांवा कालीमंडा पहुंचे और समापन करते हुए युवाओं ने विशाल भगवा झंडे लहराए। रैली में भगवान राम, लक्ष्मण, समेत कई तरह की सजीव झांकियां साथ चल रही थी। वहीं बैंड बाजे की धुनों पर भगवा वस्त्रों में धारण किए युवा झूमते नाचते चल रहे थे। इस बार की जुलूस की खास बात रही कि गांवा के हरला गांव से भी रामभक्त टोली बनाकर गांवा पहुंचे थे। इस दौरान कई जगहों पर पानी और शरबत आदि की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान शांति व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रतिनियुक्त डीएसपी राम मनोहर खलखो एवं गांवा थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात के नेतृत्व में सभी जगह पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखे साथ ही पूरे क्षेत्र में गस्ति भी करते नजर आए।

  • बेंगाबाद में भी हर्षोल्लास के साथ रामनवमी का पर्व, निकाली गई भव्य शोभायात्रा

इधर बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम के साथ महारामनवमी का पर्व मनाया गया। शाम को विभिन्न कमिटियों के द्वारा अखाड़ा निकाला गया। जो प्रदर्शन करते हुए बेंगाबाद मुख्य बाजार पहुंचे और उम्दा खेलों का प्रदर्शन किया। मौके पर बेंगाबाद पुलिस प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी पूरी तरह मुस्तैदी के साथ डटे हुए थे। मौके पर बढ़िया खेल खेलने वाले टीम के खिलाड़ियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख मीना देवी, पूर्व प्रमुख राम प्रसाद यादव, बेंगाबाद मुखिया प्रतिनिधि विजय सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रवीण राम, रामलाल मंडल, पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश सिंह, थाना प्रभारी शशी सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों व लोगों का काफी सहयोग रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons