LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

दुर्गा पूजा को लेकर समाहरणालय में हुई शांति समिति व विधि व्यवस्था की बैठक

  • शांति समिति की बैठक में जर्जर सड़क, सुरक्षा व्यवस्था व निर्वाध बिजली आपूर्ति को लेकर हुई चर्चा
  • डीसी और एसपी ने असामाजिक तत्वों से कड़ाई से निपटने सहित अन्य बिन्दुओं पर साकारात्मक पहल का दिया आश्वासन

गिरिडीह। दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। जिले में शांतिपूर्ण तरीके पर्व त्योहार को संपन्न कराने को लेकर पिछले कई दिनों से जिले के अलग-अलग थानों में शांति समिति की लगातार बैठक की जा रही है। वहीं गुरुवार को समाहरणालय में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित करने के साथ ही उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में विधि व्यस्था की बैठक हुई। बैठक में एसपी दीपक कुमार शर्मा, अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, डीआरडीए डायरेक्टर आलोक कुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से शांति समिति के सदस्यो के बीच से आए सुझाव के आधार पर कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

बैठक के दौरान पूजा समिति के सदस्यों ने कहा कि अष्टमी, नवमी और विसर्जन के दिन पुलिस बलों की तैनाती बेहद जरूरी है। वहीं पूजा पंडाल तक आने जाने वाले रास्तों का जिक्र करते हुए जिला प्रशासन से आग्रह किया अस्थाई रूप से ऐसे सड़को की मरम्मती करा दे। ताकि भक्तो को आवागमण में कोई परेशानी न हो। कई सदस्यो ने सप्तमी पूजा से अष्टमी और नवमी तक लगातार बिजली आपूर्ति जारी रखने का आग्रह किया।

इधर विधि व्यवस्था की बैठक के दौरान डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने भी कहा की बिजली आपूर्ति बहाल रखने का निर्देश दिया गया है। ऐसे में तीन दिन बिजली आपूर्ति बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा। कहा कि दुर्गा पूजा के समापन तक जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। जिले के हर वैसे जलस्त्रोत जहा मूर्तियों का विसर्जन किया जाना है। उनकी सफाई भी कराई जा रही है। वहीं एसपी दीपक कुमार शर्मा ने भरोसा दिलाया की पुलिस बल चप्पे चप्पे पर तैनात होंगे। जहा जरूरी होगा, वहा सादे लिबास में पुलिस अधिकारी तैनात किए जा रहे है। जिससे असामाजिक तत्वों को किसी प्रकार का मौका न मिले।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons