LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

भूमाफिया के समर्थन में गिरिडीह के अपर समाहर्ता के एक पत्र ने पीएम आवास योजना के लाभुकों को किया वंचित

गिरिडीहः
गिरिडीह में भूमाफियाओं की नजर पीएम आवास योजना के चयनित जमीनों को भी प्रभावित कर रहे है। इसकी बानगी शुक्रवार को सदर प्रखंड के पांडेयडीह के खाता 15, 21 और 22 का है। जहां नगर निगम ने कुछ महीनों पहले भूखंड स्वामियों को पीएम आवास निर्माण के लिए फंड दिया था। निगम से मिले फंड के आधार पर कई भूखंड स्वामियों ने निर्माण कार्य भी कराया था। वहीं अब निगम ने इन तीनों प्लॉट के भूखंड स्वामियों को दुबारा फंड देने से इंकार कर दिया है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा का भूमाफिया राजू सिंह के समर्थन में लिखे एक पत्र ने निगम को फंड रोक रखा है। जबकि जिस प्लॉट पर निगम द्वारा पीएम आवास का निर्माण कराया जा रहा है। उसके सारे दस्तावेज निगम के पास जमा है। जिसमें दाखिला खारिज के साथ कई और दस्तावेज दिए गए है। वहीं दुसरी तरफ भूमाफिया राजू सिंह ने ग्रामीणों पर झूठा केस करते हुए पांडेयडीह के 15, 21 और 22 को अपना बताते हुए दावा किया है कि तीनों प्लॉट उनका है। ग्रामीणों का आरोप है कि इन प्लॉट पर पहले ही सदर अचंल द्वारा एक बोर्ड लगाया चुका है। जिसमें साफ जिक्र है कि 15, 21 और 22 जमींदारी उन्मूलन के बाद पांडेयडीह का यह प्लॉट सरकार के अर्न्तंगत कब्जे में है। और सरकार ने ही पट्टा देकर करीब तीन सौ गरीब ग्रामीणों को बसाया था। जिसमें तीन सौ ग्रामीण पिछले कई दशक से रहते आ रहे है। जिसके सारे दस्तावेज तक मौजूद है। और इन्ही दस्तावेजों के आधार पर निगम ने पीएम आवास निर्माण की स्वीकृति मिलने के साथ निर्माण के लिए फंड दिया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons