शिवम स्टील प्लांट में लेडल बॉल में तेज आवाज के साथ लगी आग, चार मजदूर झुलसे
- घायलों में तीन स्थानीय व एक बंगाल का मजदूर शामिल, नीजि अस्पताल में चल रहा इलाज
गिरिडीह। गिरिडीह के औद्योगिक क्षेत्र जामबाद गांव के शिवम स्टील प्लांट में सोमवार की सुबह तेज आवाज के साथ ब्लास्ट होने से चार मजदूर झुलस गए। प्लांट में ब्लास्ट की घटना के बाद वहां काम कर रहे मजदूरों को अहसास हुआ की कोई तेज धमाके के साथ बम फूटा हो। इसके बाद पूरे फैक्ट्री में पल भर के लिए अफरा तफरी मच गई। लेकिन कुछ मिनटों में स्पष्ट हो गया की शिवम स्टील प्लांट के लेडल बॉल में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। आग इतनी भयावह थी कि उक्त स्थल पर काम कर रहे चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों में उदनाबाद निवासी उमेश भारती, श्रीरामपुर निवासी छोटू यादव, अनिल गुप्ता और बिहार के बबलू यादव शामिल है। घटना के बाद आनन फनन में चारां मजदूरों को शहर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह कई मजदूर शिवम स्टील प्लांट के भीतर काम कर रहे थे। इसी दौरान तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हुई और लेडल बॉयल में भीषन आग लग गई। गनीमत रही की कोई बड़ी घटना नहीं हुई। नही तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था। इस बीच फैक्ट्री प्रबंधन सक्रिय हुआ, चारो घायल मजदूरों को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।