LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

मकरसंक्राति की एक दिन पूर्व समाजसेवी मुकेश जालान ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल व चूड़ा-गुड़

  • 25 दिसंबर से चलाया जा रहा था कंबल वितरण कार्यक्रम

गिरिडीह। भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष सह समाजसेवी मुकेश जालान के द्वारा 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन से लेकर 11 जनवरी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के जन्मदिन तक ग्रामीण क्षेत्र में किए जा रहे कंबल वितरण कार्यक्रम का समापन शनिवार को किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम के अंतिम दिन शनिवार को मकर संक्रांति के एक दिन पूर्व गरीबों के बीच कंबल के साथ साथ चूड़ा, गुड़ का भी वितरण किया गया। इस दौरान काफी संख्या में झगरी व कमलजोर के आस-पास के विभिन्न गांव के बुर्जगों, महिलाओं ने कंबल व चूड़ा-गुड़ प्राप्त करते हुए खुशी जाहिर की।

मौके पर समाजसेवी मुकेश जालान ने बताया कि 25 दिसंबर को श्री दुखहरण नाथ मंदिर से कंबल वितरण कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी। इस क्रम में उदनाबाद, श्रीरामपुर, गंगापुर, पेठिया सहित कई ग्रामीण इलाकों व शहर के जरूरतमंदों के बीच कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान बांके बिहारी शर्मा, रिंकू, हर्षित, साहिल सहित कई लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Hide Buttons