एनएच निर्माण स्थलों पर लगाया गया डायवर्सन का साइनेज
कोडरमा। वन महोत्सव के दौरान पत्रकारों के द्वारा उपायुक्त को सड़क निर्माण कार्य से संबंधित समस्या से अवगत कराया गया। पत्रकारों के द्वारा बताया गया कि एनएचआईए के द्वारा सड़क निर्माण कराया गया जा रहा है, लेकिन सड़क निर्माण कार्य में नियमित रुप से डायवर्सन का साइनेज नहीं लगा हुआ है। जिससे दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती है। उपायुक्त आदित्य रंजन ने प्राप्त सूचना के आधार पर एनएचआईए के परियोजना निदेशक प्रमोद कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य में नियमित रुप से डायवर्सन का साइनेज लगाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त के निर्देशानुसार एनएचआईए के परियोजना निदेशक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थलों पर डायवर्सन का साइनेज लगा दिया गया और अन्य स्थलों पर लगाने की प्रक्रिया की जा रही है।
Please follow and like us: