पंसस की बैठक में छाया रहा आंगबाड़ी, पेयजल, वन विभाग से जुड़ी समस्याओं का मामला
- सांसद प्रतिनिधि ने सेविका और सहायिका की कार्यशैली पर उठाए सवाल
- वन विभाग पर लगाया भेदभाव का आरोप, गरीबों को परेशान करता है विभाग
गिरिडीह। जिले के तिसरी मुख्यालय के सभागार में सोमवार को हुई पंसस की बैठक में आंगनबाड़ी, पेयजल की समस्या पर जमकर चर्चा हुई। इसके अलावे वनविभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, अंचल आदि कई विभाग की समस्या पर समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख राजकुमार यादव, बीडीओ संतोष प्रजापति, सीओ असीम बाडा, सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, उपप्रमुख बैजू मरांडी मौजूद थे। बैठक में बारी बारी से पशुपालन विभाग, पीएचडी, शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, वनविभाग के अधिकारी व उनके प्रतिनिधि से विकास की समीक्षा की गई।
सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव ने कहा कि पूरे प्रखंड में एक भी आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका सहायिका सरकार के गाइडलाइन व कर्तव्य का पालन नही कर पा रही है। केंद्रों में मीनू के अनुसार बच्चों को भोजन नही मिल रही है। ओर न ही अपने पोषक क्षेत्र में अभिभावक को जागरूक कर रहे है। जिसके कारण केंद्र में बच्चों की उपस्थिति काफी कम हो गई है। कई केंद्र तो महीनों तक बंद रहती है। उन्होंने सदन से अपील की भारत सरकार का महत्वपूर्ण योजना है इसलिये आंगनबाड़ी केंद्र का सही से संचालन हो। पीएचडी के जेई मणिकांत मंडल ने बताया कि केंद्र सरकार का जल नल योजना के तहत थानसिंगडीह, लोकाय, बरवाडीह, खतपोंक, सिंघो, तिसरी आदि कई पंचायत में कार्य करने का आदेश आ चुका है। जिसमें थानसिंगडीह व लोकाय पंचायत का सर्वे कर लिया गया है। जल नल योजना के तहत घर घर पेयजल पहुंचाया जाएगा। टोला स्तर पर सर्वे जारी है। सोलर सिस्टम से जल नल योजना का लाभ ग्रामीणो को मिलेगा।
वनविभाग के सबबिट पदाधिकारी अशोक यादव ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत टीसीबी, तालाब डोभा जंगल जमीन पर बना दिया जाता है। जिससे हम लोगों को काफी परेशानी होती है। इस पर सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव ने कहा कि पूंजीपतियों को वनविभाग संरक्षण देते है और एक गरीब व्यक्ति पर त्वरित कार्रवाई करते है। रंगमटिया गांव में पीएम आवास बनाने वाले का आवास तोड़ दिया गया है। वहीं प्रखंड में कई ऐसे मामले है जो वनविभाग के जमीन पर गोदाम, इमारत व तालाब बना लिया है और उसे छूने का जहमत तक नही उठा पाते है।
पंसस लालो यादव ने एमओ पवन सिन्हा से कहा प्रखंड में अत्यंत गरीब लोगों का हरा कार्ड के जगह पिला व लाल कार्ड कराया जाय। जो अयोग्य लोग है वैसे लोगो को पिला व लाल कार्ड बना हुआ और गरीब लोगों का हरा कार्ड जो सरासर अन्याय है। विभाग अयोग्य कार्डधारियों का सर्वे कर हटाये ओर गरीबो को जोड़ा जाय। अगस्त माह का राशन अब तक डीलर तक नही पहुंचने पर भी सवाल उठाया। पंसस गोपी रविदास ने कहा कि पंसस की बैठक में उठाये गए मामलों का निष्पादन अगले बैठक के पहले की जाए। बैठक में पंसस मनोज सोरेन, बीपीआरओ राजन कुमार, जेई संजय साहू, दीपक कुमार, सत्यम कुमार, तूफानी राय सहिय कई विभाग के कर्मी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।