तांती मरीक बुनकर समाज ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन
समाज के लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर दी होली की बधाई
गिरिडीह। झारखंड तांती मरीक बुनकर समाज के द्वारा बस स्टेंड के समिप स्थित कौशल विकास केन्द्र में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या मे समाज के लोगों ने हिस्सा लिया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। समाज के अध्यक्ष बिजय कुमार प्रसाद, सचिव बहादुर तांती ने समाज के लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए सामाजिक समरसता के साथ होली मनाने का आग्रह किया।
मौके पर समिति से जुड़े बनारसी मरीक, राहुल तांती, संदीप कुमार तांती, पिन्टू तांती, दुसो तांती, राजीव कुमार, मंटू तांती, राजेश तांती, राजेश मरीक, चेतलाल मरीक, शंकर मरीक, शिबु तांती, गोपाल तांती, नीरज तांती, रामजी तांती, नारायण मरीक, दीपक तांती, कैलाश मरीक, शिल्पा देवी, सुनीता देवी, अंजु देवी, पूनम देवी, बबीता देवी सहित काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
Please follow and like us: