LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

एनएमओपीएस गिरिडीह इकाई की एक बैठक में लिए गये कई निर्णय

4 अप्रैल को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर करेंगे प्रदर्शन

गिरिडीह। एनएमओपीएस गिरिडीह इकाई की एक बैठक बुधवार को सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में मालालता मुर्मू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी 4 अप्रैल को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आहुत कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और गांडेय विधायक डाॅ सरफराज अहमद से मुलाकात कर कार्यक्रम से संबंधित जानकारी देंगे। सभी प्रखंड संयोजक एवं कोषाध्यक्ष को कार्यक्रम की सफलता हेतु सूचित किया जाएगा और प्रखंड कार्यकारिणी की बैठक कर कार्यक्रम की तैयारी करेंगे। सभी कर्मचारी संगठनों के कर्मियों से मिलकर सहयोग एवं समर्थन मांगा जायेगा। एसडीओ एवं संबंधित लोगों को इसकी सूचना लिखित रूप में पहले ही दे दी जायेगी। शिक्षक संगठन समन्वय समिति के पदाधिकारियों से समर्थन के लिए अनुरोध करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में थे उपस्थित

बैठक में जिला संयोजक मुन्ना कुशवाहा, जिला संरक्षक इम्तियाज अहमद, घनश्याम गोस्वामी, जिला प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद, अख्तर अंसारी, रविकांत चैधरी, सत्यनारायण प्रसाद वर्मा, राजेश कुमार सिंह, महेंद्र प्रसाद दांगी, त्रिपुरारी प्रसाद सिंह, मिथुन राज, अशोक कुमार रजक, नौशाद शर्मा सहित कई साथी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons