LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

नेशनल यूथ फुटबॉल चैंपियनशीप के लिए नवनीत ओझा बने कोडरमा का कोऑर्डिनेटर

कोरडमा जिले के खेल प्रेमियों को ऊर्जा व प्रेरणा मिलेगी: जिला खेल पदाधिकारी

कोडरमा। स्पोर्ट्स टैलेंट हंट और नर्चर फॉउंडेशन व फुटिवा सॉकर एकेडमी बार्सिलोना स्पेन के संयुक्त तत्वाधान में भारत में होने जा रहे नेशनल यूथ फुटबॉल चैंपियनशीप के लिए कोडरमा जिला फुटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव नवनीत ओझा उर्फ बंटी को कोडरमा जिला का फुटबॉल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। संयुक्त सचिव नवनीत ओझा को जिला खेल पदाधिकारी ने बधाई देते हुए कहा कि जिले के लिए यह गौरवपूर्ण क्षण है। इससे कोरडमा जिले के खेल प्रेमियों को ऊर्जा व प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने बताया कि जिले में भविष्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम किये जायेगे ताकि युवाओं में खेल के प्रति रूझान बना रहें।
उन्होंने अपने मनोनयन पर खुशी जाहिर करते हुए स्पोर्ट्स टैलेंट हंट एंड नर्चर फाउंडेशन के झारखंड हेड व पूर्व भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी संजय पारते और फुटिवा सॉकर एकेडमी बार्सिलोना स्पेन के क्रिस्टियन अलगार व झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव गुलाम रब्बानी को धन्यवाद दिया और कहा की जो विश्वास उन लोगों ने मुझ पर जताया हैं, उसपर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। कहा की इस नेशनल यूथ फुटबॉल चैंपियनशिप के बैनर तले अंडर 15 और अंडर 19 के फुटबॉल टूर्नामेंट होंगे, जिसमें जिले की कोई भी फुटबॉल टीमें भाग ले सकती हैं।

कहा कि युवा वर्ग में फुटबॉल खेल के प्रति बढ़ावा देने हेतु बार्सिलोना स्पेन के फुटिवा सॉकर एकेडमी ने भारत के स्पोर्ट्स टैलेंट हंट एंड नर्चर फाउंडेशन जो कि मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स भारत सरकार के अधीन कार्य करती है, उससे इकरारनामा कर इसे धरातल पर उतारा। नवनीत ने कहा कि नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप युवा खिलाड़ियों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। क्योंकि इस फुटबाल टूर्नामेंट में सबसे पहले जिला स्तरीय फिर राज्य स्तरीय में खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। राज्य स्तरीय में 100 खिलाडियों का चयन अगर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए कर लिया जाता है तो उस खिलाड़ी को स्पोर्ट्स टैलेंट हंट एंड नर्चर फाउंडेशन के तहत 1999 रु. स्कॉलरशिप लगातार ग्यारह महीना तक दिया जाएगा। साथ ही चुने हुए 100 खिलाड़ियों को फूटिवा सॉकर एकेडमी के द्वारा बार्सिलोना स्पेन में हर तरह की निःशुल्क सुविधा के साथ इंटरनेशनल फुटबॉल ट्रेनिंग दी जाएगी। जिससे युवा खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल होगा।

नवनीत के मनोनयन पर बधाई देने वालों में जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव वासिफ बख्तावर खान, टीम जेजे के सुप्रीमों जुगनू जयंत सिन्हा, अरशद खान, राजीव रंजन शुक्ला, मो .हुसैन अली, धीरज कुमार, भारत बक्शी, संदीप सिन्हा, अभिषेक मंडल, महेश यादव, रोहित कुमार रघु, सोनू कुमार, राजू सिंह, धीरज पांडेय, नागो राणा, भारत भूषण, शैलेश कुमार सोलु, राहुल यादव आदि शामिल हैं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons