LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

जमुआ प्रखंड कार्यालय के कर्मियों को विश्व जल दिवस जल बचाव हेतु दिलाया शपथ

जल है तो कल है इससे सभी का सुरक्षित जीवन है: बीडीओ

जमुआ(गिरिडीह)। जमुआ प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को जल जीवन मिशन के तहत विश्व जल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने सभी विभाग के प्रधान एवं अन्य कर्मी को जल के बचाव हेतु शपथ दिलाया। जमुआ प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालय, स्वास्थ केंद्र स्तर पर जल शपथ का आयोजन किया गया।
सभागार में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि जल है तो कल है। जल का एक एक बूंद को बचाने का प्रयास करें। जल को बचाना हर नागरिक का कर्तव्य है पृथ्वी पर पीने योग्य जल कम मात्रा में पर्याप्त है। जल का स्तर दिनों दिन घटता जा रहा, जो विश्व के सामने एक भयंकर समस्या उत्पन्न होने की संभावना। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के प्रखंड समन्वयक अमित वर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिनों दिन पीने योग्य पानी की समस्या सामने आ रही है । हमलोग जल को आवश्कता से अधिक उपयोग करके जल को बर्बाद कर देते है। अपने आस पास पड़ोस को जल बचाने के जागरूक करना होगा। ताकि जल व्यर्थ होने से बचा जा सकता है।


मौके पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) बीसी अमित प्रसाद वर्मा, बाल विकाश परियोजना सुपरवाइजर अर्चना कुमारी, मो0 रिजवान, रजिया खातून, पंचायती राज के प्रखंड समन्वयक नीरज वर्मा, पीएम आवास बीसी संतोष प्रसाद वर्मा, जरीडीह मुखिया रमेश कुमार कुशवाहा, हरला पंचायत मुखिया महेंद्र कुमार यादव, स्वच्छता ग्राही प्रवीण वर्मा, साहिद अख्तर, जेम्स हेम्ब्रम सहित प्रखंड के सैकड़ो कर्मिगण उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons