LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला योजना कार्यकारिणी समिति की हुई बैठक

योजनाओं के चयन को लेकर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

कोडरमा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त महोदय द्वारा वित्तिय वर्ष 2019-20 में जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक में पारित योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त वित्तिय वर्ष 2020-21 में प्राप्त आवंटन से नई योजनाओं के चयन पर विचार-विमर्श किया गया। उपायुक्त ने जिला योजना पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन करें ताकि लोगों को इसके निर्माण कार्य पूर्ण होने पर लाभ मिल सके। अगले दो दिनों के अंदर जनोपयोगी योजनाओं का चयन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, जिला योजना पदाधिकारी राम निवास यादव, जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर, जिला मत्स्य पदाधिकारी उमेश चंद्र व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons