LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

उपायुक्त ने लगाया जनता दरबार, 26 मामलों पर हुई सुनवाई

कोडरमा। समाहरणालय परिसर में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में उपायुक्त रमेश घोलप ने विभिन्न प्रखंडों से आए ग्रामीणों से रूबरू हुए एवं वरीय पदाधिकारी समेत प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को समस्या समाधान को लेकर निर्देशित किया। उपायुक्त रमेश घोलप ने जनता दरबार में पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में कोई भी योग्य लाभुक योजनाओं से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का काम करें। जनता दरबार में कुल 26 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए मामले का निष्पादन किया गया।

इन मामलों का हुआ निष्पादन

जनता दरबार में बासोडीह की रहने वाली रीना देवी, बेबी देवी, शांति देवी ने आवेदन देते हुए उपायुक्त को बताया कि पंचमोह में दुर्गा महिला मंडल जनवितरण प्रणाली दुकान संचालित है। जिसकी अध्यक्ष गीता देवी के द्वारा मनमानी तरीके से संचालन किया जा रहा है और सचिव बिन्दु देवी, कोषाध्यक्ष शांति देवी एवं सदस्य रुकमणी देवी व मंजू देवी को हटाने की कोशिश कर रही है। उपायुक्त ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को एक हफ्ते के अंदर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मकतपुर के रहने वाले कौशलेन्द्र हजाम के आवेदन पर दो दिनों के अंदर राशन कार्ड में नाम सुधाने के निर्देश दिये गए। सरयू यादव ने आवेदन में बताया कि 31 वर्ष की नौकरी में उन्हें एसीपी एमएसीपी का लाभ नहीं मिला है। मामले को लेकर उपायुक्त ने अपर समाहर्ता को जांच कर अग्रेसर कार्रवाई का निर्देश दिया।

ये थे मौजूद

मौके पर निदेशक डीआरडीएम नेलसम एयोन बागे, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, कार्यपालक दण्डाधिकारी जयपाल सोय समेत सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons