LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

मंत्री के निर्देश के बाद भी गिरिडीह पुलिस ने याौन शोषण के आरोपी पति पर अब तक नहीं किया कोई कार्रवाई, मंत्री पर भी हावी दिख रही पुलिस

प्यार और शादी के नाम पर धोखा खाई इंदौर की पीड़िता ने मंत्री को की ट्विट, मंत्री ने पुलिस को दिया था कार्रवाई का निर्देश

गिरिडीहः
प्यार व शादी के बहाने याौन शोषण की शिकार हुई इंदौर की भारती को न्याय दिला पाने में अब गिरिडीह पुलिस के भी पसीने छूट रहे है। क्योंकि पीड़िता भारती के पति प्रशांत मंदिलवार ने पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर शादी तो कर लिया। लेकिन मामले में मधुबन थाना में केस दर्ज होने के बाद भी आरोपी पति प्रशांत पुलिस गिरफ्त से दूर है। लिहाजा, स्थानीय पुलिस के इस लापरवाही पर जब पीड़िता ने सूबे के मंत्री चंपई सोरेन से उनके ट्विटर हैंडल पर ट्विट कर इंसाफ की गुहार लगाई। तो मंत्री सोरेन ने भी मानवीय आधार पर गिरिडीह पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पीड़िता के ट्विट करने पर मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से बीतें आठ फरवरी को ही कार्रवाई का निर्देश पुलिस को दिया था। निर्देश के बाद भी हालात ऐसे है कि गिरिडीह पुलिस आरोपी पति व उसे संरक्षण दे रहे लोगों के खिलाफ 12 बीतनें के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया। जाहिर है कि जब सूबे के एक मंत्री ने पीड़िता के साथ हुए गलत पर पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। तो समझा जा सकता है कि सूबे के मंत्री पर गिरिडीह पुलिस ही हर तरह से हावी दिख रही है। जबकि पीड़िता का आरोप है कि यौन शोषण का आरोपी प्रशांत मंदिलवार ने एक फर्जी तलाक पेपर तैयार कर उसे तलाक ले लिया। यही नही इसके लिए प्रशांत ने पीड़िता हस्ताक्षर का सहारा लिया। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब उसके पति ने उसे तलाक लिया नहीं। तो उसने बिहार के पटना में दुसरी शादी कैसे कर ली। और पूरे मामले की जानकारी होने के बाद भी स्थानीय पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के प्रति संवेदनशील नहीं है। इधर इस मामले को लेकर फिलहाल कोई पुलिस अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons