आंगनबाड़ी पोषण सखी की बैठक में लिये गये कई निर्णय
मांगों को लेकर पोषण सखी का प्रदर्शन 12 फरवरी को
कोडरमा। आंगनबाड़ी पोषण सखी समन्वय समिति की बैठक साहू धर्मशाला में गायत्री देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संचालन सोनीका भारती ने की। बैठक को सम्बोधित करते हुए सीटू राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान ने कहा कि केन्द्र सरकार ने आईसीडीएस के बजट मे 8 हजार 53 करोड़ यानी लगभग 30 प्रतिशत की कटौती कर दी है, नई शिक्षा नीति के तहत सरकारी स्कूलों मे नर्सरी के प्रावधान होने के कारण आंगनबाड़ी के अस्तित्व पर खतरा आ गया है, जिसके खिलाफ आवाज उठाना होगा। पाँच साल पूर्व आंगनबाड़ी केन्द्रों मंे पोषण सखी की बहाली हुई, लेकिन इनका मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई न ही अब तक नियमावली बनाई गई। जिसके कारण कई सुविधाओं से पोषण सखी वंचित है। आंगनबाड़ी संघ की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि जो सुविधा आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को मिल रहा है, वहीं हक पोषण सखी को भी मिलना चाहिए। खराब वजन मशीन को तुरंत ठीक किया जाये या बदला जाये। ताकि कुपोषितों बच्चों की पहचान हो सके। अपने अधिकार के लिए संगठन को ओर मजबूत करना होगा।
बैठक मंे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नियमावली बनाने व मानदेय बढ़ाने की मांग तथा खराब वजन मशीन को बदलने, रिपोर्ट संधारित करने के लिए रजिस्टर उपलब्ध कराने, नियुक्ति के समय वित्तीय वर्ष 2015-16 में नवम्बर से मार्च तक का बकाया मानदेय देने की मांग पर 12 फरवरी को उपायुक्त के समक्ष जिलास्तरीय प्रदर्शन करने व संगठन की मजबूती के लिए 22 फरवरी को जिला सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में थे उपस्थित
बैठक मंे जरीना खातुन, रूपा कुमारी, सुप्रीया कुमारी, गायत्री देवी, सुलेखा वर्मा, उर्मिला कुमारी, सोनीका भारती, वीणा कुमारी, सुमन कुमारी, बेबी कुमारी, रजनी कुमारी, बन्टी देवी, देवन्ती देवी, राखी रजक, आरती देवी, कंचन देवी, क्रांति कुमारी, नुरजहाँ प्रवीण, पुनम देवी, रूपा कुमारी, रूबी श्रीवास्तव, शोभा कुमारी, अर्चना देवी, कविता सिहं, रूपा देवी, मिक्की देवी, ललिता देवी, रजनी कुमारी, उर्मिला देवी आदि मौजूद थी।