LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कदाचार मुक्त सम्पन्न हुई स्नातक सेमेस्टर 4 की परीक्षा

कई छात्र रहे अनुपस्थित

गिरिडीह। शुक्रवार को स्नातक सेमेस्टर 4 सत्र 2018-21 की परीक्षा मिर्जागंज स्थित लंगटा बाबा काॅलेज में सम्पन्न हुई। केन्द्राधीक्षक प्रो कमल नयन सिंह ने बताया कि आज प्रथम पाली में स्नातक की परीक्षा शांति पूर्वक एवं कदाचार मुक्त सम्पन्न हुई। सम्पन्न परीक्षा में एमआईएल हिंदी सामान्य में कुल 31 परीक्षार्थियों में 22 अनुपस्थित, भूगोल 83 में 2 अनुपस्थित और अर्थशास्त्र के 154 में 27 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा में डॉ. एहसान आलम, प्रो. आरके मंडल, प्रो. किसुन राणा, प्रो. प्रदीप कुमार पाण्डेय, चंदन कुमार, भोला साव आदि थे। वही परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए जमुआ के प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार मंडलाधिकारी के रूप में उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Hide Buttons