LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

37वें स्थापना दिवस के मौके पर मायुमं ने किया कई कार्यक्रम का आयोजन

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी द्वारा कंबल वितरण की हुई शुरूआत

कोडरमा। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 37वें स्थापना दिवस के मौके पर मारवाड़ी युवा मंच झुमरी तिलैया शाखा परिवार द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गये। इस मौके पर झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी एवं विधायक डॉ नीरा यादव के हाथों से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसके बाद सदस्यों ने शहर के विभिन्न मार्गों में जाकर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण का कार्यक्रम पूरा किया। मौके पर श्री मरांडी ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच पूरे झारखंड प्रांत में मानव सेवा जनसेवा के रूप में बहुत ही बेहतर कार्य कर रही है। इस कोरोना काल में भी शाखाओं ने अपने अपने शहर में सेवाएं प्रदान की है, जिसकी जितनी भी सराहना की जाये वह कम है।

20 जनवरी 1985 को हुआ था मंच का गठन

मौके पर शाखा के अध्यक्ष संदीप हिसारिया एवं पूर्व अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि संजय शर्मा ने बताया कि 20 जनवरी 1985 को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का राष्ट्रीय स्तरीय गठन हुआ था। इन 37 वर्षों में 12 राष्ट्रीय अध्यक्षों के मार्गदर्शन में 700 से ज्यादा शाखाओं में 60 हजार युवा पुरुष एवं महिला सदस्य जुड़कर कार्य कर रहे हैं। मंच की शाखा देश के साथ विदेशों में भी कार्य कर रही है, जिसमें झारखंड प्रांत में 60 शाखा में 3500 सदस्य कार्यरत हैं। शाखा कि राष्ट्र स्तरीय योजना अमृतधारा, कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण, एंबुलेंस सेवा, शव वाहिनी सेवा, रक्तदान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अलावा अन्य बहुत सी सेवाएं हैं जो कि पूरे राष्ट्र में एक साथ संचालित होती है।

26 जनवरी को कार्य करने वाले युवा होंगे सम्मानित

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल के मार्गदर्शन पर आगामी 26 जनवरी को जूम ऐप के माध्यम से उद्घोष कार्यक्रम के द्वारा पूरे राष्ट्र में अच्छे कार्य कर रहे युवाओं को सम्मानित किया जाएगा। 13वां राष्ट्रीय अधिवेशन 19, 20 व 21 मार्च को उड़ीसा शाखा के आतिथ्य में भगवान जगन्नाथ धाम पूरी में आयोजित होने वाला है, जिसमें पूरे राष्ट्र के युवा सदस्य सम्मिलित होंगे। बताया की स्थापना दिवस के अवसर पर तुला दान में आई राशि के मद से 30 बोरा चोकर गौशाला में गौ आहार के लिए दिया गया।

इस कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष संदीप हिसारिया, पूर्व अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि संजय शर्मा, उपाध्यक्ष धीरज जोशी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संयोजक प्रदीप हिसारिया, मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, स्वास्थ्य प्रभारी विपुल चैधरी के साथ अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons