LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

अवैध तरीके से बिजली जला रहे उपभोक्ताओं के खिलाफ गांवा थाना में केस दर्ज

गिरिडीहः
अवैध तरीके से बिजली का इस्तेमाल कर उपभोक्ताओं के खिलाफ रविवार को बिजली बोर्ड के पदाधिकारियों ने गांवा थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया। एसडीओ लव कुमार के नेत्तृव में चले अभियान में विभाग के कर्मी बबलू सिंह और मुमताज असंारी भी शामिल थे। इस दौरान गांवा के माल्डा में बबलू विश्वकर्मा पर जहां चार हजार, पीहरा निवासी मो. मुस्लिम पर 10 हजार, मो नईमउद्दीन पर आठ हजार सात सौ रुपये, मो. रशीद पर छह हजार, संतू चाौधरी पर 18 हजार, परवेज आलम पर 21 हजार बकाया था। और इनके लाईन कटे हुए थे। इसके बाद भी इन उपभोक्ताओं द्वारा अवैध तरीके से बिजली का इस्तेमाल करते छापेमारी के दौरान पकड़ा गया। इस दौरान इन उपभोक्ताओं को नोटिस देने के साथ इनके खिलाफ गांवा थाना में बिजली चोरी का केस दर्ज कराया गया। इधर एसडीओ ने कहा कि बकाया रहते बिजली का अवैध इस्तेमाल कर रहे लोगों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons