राष्ट्रभक्ति की विचारधारा ने ही देश के युवाओं को भाजपा से जोड़े रखा हैः निर्भय शाहाबादी
आयोजन हुआ कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का, लेकिन उंगली में गिनने भर कार्यकर्ताओं रहे मौजूद
भाजपा के गिरिडीह नगर कमेटी ने किया प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
गिरिडीहः
भाजपा के पचंबा के हरिचक स्थित गिरिडीह जिला कार्यालय में नगर कमेटी के कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को हुआ। प्रशिक्षण शिविर कार्यकर्ताओं के लिए रखा गया था। लेकिन दो दिवसीय शिविर में पहले दिन से ही कार्यकर्ताओं की संख्या उंगली में गिनने के लायक ही नजर आई। जबकि अंतिम दिन कार्यकर्ताओं की संख्या और भी कम रही। ऐसे में प्रशिक्षण शिविर में मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच वक्ताओं द्वारा दिया गया प्रशिक्षण व संबोधन में वो उत्साह नहीं दिखा। वैसे शिविर में दो दिनों तक कार्यकर्ताओं के बीच भाजपा का इतिहास और विकास, विचार परिवार, भाजपा और एक-एक कार्यकर्ताओं का दायित्व, छह सालों में हुए अतंयोदयाी प्रयास व व्यक्तिव विकास के साथ पार्टी के समर्थकों के बीच सोशल मीडिया के इस्तेमाल समेत कई मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया गया। शिविर के अंतिम दिन कार्यकर्ताओं को इन मुद्दों पर प्रशिक्षित करने के लिए पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी के साथ जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, पूर्व महापौर सुनील पासवान के अलावे पार्टी के प्रर्देश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव भी मौजूद थे।
पूर्व विधायक शाहाबादी ने कार्यकर्ताओं के बीच भाजपा के इतिहास पर चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रभक्ति के कारण ही युवाओं की फौज पार्टी से जुड़ रही है। क्योंकि भारत को विश्व गुरु बनाने की चाह रखने वाले पीएम मोदी इस वक्त भाजपा के करोड़ो कार्यकर्ताओं के आईकाॅन है। मौके पर अधिवक्ता संघ के सचिव चुन्नूकांत ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं की पहचान उसके सादगी भरे लिबास से की जाती है। बगैर किसी तामझाम के जनता की समस्याओं को सुनकर दूर करना ही भाजपा कार्यकर्ता का मकसद है। डा. विकास लाल ने इस दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि सबका साथ सबका विकास के मंत्र ने पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म से करोड़ो को जोड़ा है। ऐसे में पार्टी का पूरा ध्यान सोशल मीडिया पर फोकस है। आने वाले वक्त में सोशल मीडिया का प्लेटफार्म ही मोदी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में प्रभावी होगा।
इस दौरान शिविर को जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, संदीप डंगाईच, पूर्व महापौर सुनील पासवान ने भी कार्यकर्ताओं को संगठन से जुड़े कई टिप्स दिए। वहीं शिविर में विनय सिंह, कविता राज, रागिनी लहरी, संजू देवी, जिला मंत्री निर्भय सिंह, मीडिया प्रभारी मनोज मोर्या, राजेश जायसवाल, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष छोटू खान, कार्यसमिति सदस्य विभाकर पांडेय, संतोष गुप्ता, सुरेन्द्र बरनवाल, ज्योतिश शर्मा, इरफान असंारी, पीयूष सिन्हा, मनोहर यादव, तनूजा सहाय, मो. सलीम, मो. शमीम असंारी, विजय पिलानिया, दीपक शर्मा, सदानंद राम समेत कई मौजूद थे।