LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कृषक सलाहकार समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय

कृषक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

गिरिडीह। प्रखण्ड कृषक सलाहकार समिति की बैठक जमुआ कृषि भवन के सभागार में मंगलवार को हुई। बैठक में रबी फसल के लिए गेंहू, चना, सरसो, मसूर, राई बीज प्रत्यक्षण की जांच की सहमति बनी। इसके लिए सच्चिदानंद सिंह, ओमप्रकाश महतो, दशरथ वर्मा, महशर इमाम और प्रदीप सिंह को जांच कमिटी का सदस्य बनाया गया। सब्जी कीट के लिए 25 कृषक चिन्हित किये गए। मेडो चपरखो, ढाबातरी, कुम्हरगड़िया, सीमानी तारा, अम्बाटांड़, बरो टांड़, धीरोसिंगा, धर्मपुर, अहरडीह को सब्जी के हब के रूप में विकसित करने के लिए वहां के कृषकांे को प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें कृषि योजनाआंे से जोड़ने पर चर्चा हुई। कृषि यंत्र को पारदर्शी तरीके से सलाहकार समिति की देख रेख में वितरण न किये जाने पर सदस्यों ने कड़ा एतराज जताया।
बैठक में सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि प्रखण्ड कृषक सलाहकार समिति की हर माह नियमित बैठक होती है। इसमें वन, उद्यान, मनरेगा, पशुपालन, मत्स्य जैसे किसान से जुड़े विभाग के प्रतिनिधि क्यों नही आते हैं। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष सुधीर द्विवेदी ने किया। बैठक में ओमप्रकाश महतो, सच्चिदानंद सिंह, वकील विश्वकर्मा, कैलाश सब, प्रदीप सिंह, महशर इमाम, लक्ष्मण महतो, दशरथ वर्मा, बीएओ अनिल गोस्वामी, बीटीएम पवन कुमार, एटीएम अरविंद कुमार प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव महतो सहित कई लोग थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons