LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह प्रशासन का बालू के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई, पांच ट्रैक्टर को किया जब्त

गिरिडीहः
अवैध बालू के कारोबारियों के खिलाफ डीसी के निर्देश पर शनिवार की सुबह सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित के नेत्तृव कई नदी घाटों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान सदर प्रखंड के गरहाटांड नदी से पांच खाली ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। छापेमारी में प्रशिक्षु आईएएस सैयद रियाज अहमद, खनन पदाधिकारी सतीश नायक, एसडीपीओ अनिल सिंह के अलावे कई पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान टीम ने सबसे पहले गरहाटांड रेलवे पुल के समीप ही छापेमारी किया। जहां नदी तट पर बालू लोड करने उतर रहे पांच ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। इसके बाद अधिकारियों की टीम अरगाघाट, झरियागादी, मंगरोडीह और उसरी नदी के कई तट पर छापेमारी की।

अधिकारियों व पुलिस को देखते ही बालू के सारे तस्कर इधर-उधर भागना शुरु कर दिया। इस दौरान पांच चालक अपने ट्रैक्टर को गरहाटांड नदी में छोड़ कर फरार हो गए। एसडीएम के निर्देश पर खनन पदाधिकारी अब ट्रैक्टरों के नंबर के आधार पर उनके मालिकों के खिलाफ केस दर्ज कराने की प्रकिया में जुटे हुए थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons