उसरी नदी के साथ ही मजदूरों के रोजगार को बचाने में पहल करे सरकार: राजेश सिन्हा
उसरी बचाओं अभियान ने पकड़ा जोड़, उसरी से बालू उठाव कर रहे लोगों पर हुई कार्रवाई
गिरिडीह। उसरी बचाव अभियान से जुड़े माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि इस अभियान के तहत यह भी ध्यान देना अति आवश्यक है कि मजदूर जो ट्रेक्टर में मजदूरी करते है, ट्रेक्टर मालिक जो ईएमआई देते है वह भी चलता रहे। इसके लिए सरकार, प्रतिनिधि और प्रशासन भी इनके रोजगार के बारे सोचकर उसरी में बालू उठाव का जगह चिन्हित करें या टेंडर करके मजदूर बचाव अभियान में भी पहल किया जाये। कहा कि फिलहाल उसरी बचाव अभियान को लेकर लोग जागरूक हो रहे है। उसरी बचाना महत्वपूर्ण है, लेकिन साथ ही साथ मजदूर को कोई तकलीफ न हो, ट्रेक्टर ऑनर जो इस पर आश्रित है उन्हें भी कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
Please follow and like us: