लोक अदालत में 329 मामलो का हुआ निष्पादन
- विस्थापन व भूमि राजस्व मामले में 10 करोड़ 25 लाख की राशि का हुआ वितरण
गिरिडीह। गिरिडीह कोर्ट में शनिवार को आयोजित लोक अदालत में आठ पीठों का गठन कर 329 मामलो का निष्पादन किया गया। जबकि 10 करोड़ 25 लाख 61 हजार की राशि का वितरण हुआ। इसमें भूमि राजस्व और विस्थापन से जुड़े मामले शामिल थे। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार प्रसाद, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव गोपाल पांडेय, सोनम विश्नोई के साथ कई अधिवक्ता मौजूद थे।
मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार प्रसाद ने कहा कि लोक अदालत के जरिए सिर्फ एक ही प्रयास होता है कैसे अनावश्यक मुकदमों से लोगों को राहत दिलाया जाये। इधर लोक अदालत में चेक बाउंस के साथ बैंक से जुड़े मामलों का निष्पादन किया गया। वहीं लोक अदालत में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश यशवंत प्रकाश, आनंद प्रकाश, सीमा कुमारी, सीजीएम सौरभ गौतम के अलावे साथ कई अधिवक्ता मौजूद थे।
Please follow and like us: