एसपी के निर्देश पर गिरिडीह पुलिस ने लॉटरी टिकट के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई
- शहर के पंजाबी मुहल्ला में छापेमारी कर करीब 15 लाख के अवैध टिकट किया जप्त, पांच गिरफ्तार
गिरिडीह। गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने शहर के पंजाबी मुहल्ला के एक घर में छापेमारी कर करीब 15 लाख का अवैध लॉटरी को जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने पांच आरोपियों को भी गिरफ्तर करने में सफल रही। बुधवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद और मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए गिरिडीह में बड़े स्तर पर संचालित लॉटरी टिकट के अवैध धंधे का पर्दाफाश किया।
प्रेसवार्ता के दौरान एसपी दीपक कुमार शर्मा, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद और मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि जब्त 15 लाख की लॉटरी का ड्रॉ डेट आज ही था, लेकिन इससे पहले ही ज्वाइंट ऑपरेशन में इसे जब्त कर लिया गया। बताया कि मदन बरनवाल के घर पर छापेमारी करने के दौरान अलग अलग बेग, बड़े बड़े डिब्बे के साथ कई झोला में 50 से 60 बंडल में लॉटरी के ढेर पड़े हुए थे। जिसे पुलिस ने जब्त कर थाना ले आई।
बताया कि गिरफ्तार अपराधियो में पंजाबी मुहल्ले का अनिल कुमार, अभिषेक दास, और आदित्य दास के अलावे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के झरियागादी का इम्तियाज अंसारी और पचंबा थाना क्षेत्र का दरियाडीह निवासी तालिब खान शामिल हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जब्त सारी लाटरी 25 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक में बिकना था और 26 जून को ड्रा डेट था।