ओलंपिक दिवस के मौके पर गिरिडीह में हुआ एथलेटिक्स, बेडमिंटन व फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन
- खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह के साथ लिया हिस्सा, दिखाई प्रतिभा
गिरिडीह। ओलंपिक दिवस के मौके पर गिरिडीह में खेल कूद और युवा कार्य विभाग ने एक दिवसीय एथेलेटिक्स, फुटबाल और बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया। जिसमें 14 साल वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। स्टेडियम और मिनी स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिताओं का उद्घाटन अपर समाहर्ता विजय सिंह बिरुआ, खेल अधिकारी अर्जुन बारला और खाध सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार ने दीप जलाकर किया। वहीं एक दिवसीय टूर्नामेंट में जिला खेल संमवयक रघु राज रोशन, फुटबाल ट्रेनर मुकेश राम और मनौआर अंसारी समेत कई शामिल हुए। स्टेडियम और मिनी स्टेडियम में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट, एथेलेटिक्स और बेडमिंटन टूर्नामेंट को लेकर प्रतिभागियों में उत्साह भी दिखा। वहीं देर शाम परिणाम की घोषणा करते हुए विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान 60 मीटर दौड़ में पहले स्थान में अर्णव राज, दूसरे स्थान में मोहम्मद समर और तीसरे स्थान में आदित्य राज रहें। जबकि लॉन्ग जंप बालिका में पहले स्थान पर अदिति चौधरी रही, वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर श्रिष्टी हेसा और मरियम परवीन रही। शॉर्टपुट बालक में पहले स्थान में अनिरुद्ध शर्मा तो दूसरे और तीसरे स्थान में समान अंसारी और कुंदन कुमार रहें। तीनो टूर्नामेंट में तीन सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।