गिरिडीह के सम्मेद शिखर मधुबन में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, कार्यकर्ताओं को नैतिक संस्कार का दिया गया ट्रेनिंग
गिरिडीह
विश्व हिंदू परिषद गिरिडीह के तत्वाधान में सम्मेद शिखर मधुबन में आयोजित सात दिवसीय शिक्षा वर्ग और बजरंग दल का प्रांतीय शोर्य प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को हुआ। इस सात दिवसीय शिविर के अंतिम दिन हिंदू परिषद के बिहार प्रांत से आए संगठन मंत्री आनंद कुमारए प्रांत सह मंत्री रंगनाथ महतो, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार, बजरंग दल के प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर, प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख प्रकाश रंजन समेत कई और पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान पटना से आए संगठन मंत्री आनंद कुमार ने कहा की विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के इस प्रशिक्षण शिविर में शारीरिक मानसिक विकास पर बल दिया जाता है। और ये देश के विकाश के लिए उतना ही जरूरी है। क्योंकिए समाज में रहने के लिए और एक एक व्यक्ति के चरित्र निर्माण के लिए साधना करने और कई नैतिक संस्कार दिए जाते है। बच्चो में संस्कार की कमी होना ये समाज के लिए उचित नहीं। इधर प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार ने कहा की पिछले सात दिनों में शारीरिक और बौद्धिक विकास को लेकर चर्चा किया गया। जिसे हर कार्यकर्ता खुद में जीवन जीने के कल्पना को साकार कर सके। मनोज पोद्दार ने बताया की सात दिवसीय शिविर में जिले के हर प्रखंड से 49 से अधिक कार्यकर्तोआ ने हिस्सा लिया। और हर रोज अलग अलग ट्रेनिंग जिसमे शिक्षक प्रशिक्षण और अनुशासन दिया गया। इधर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के इस सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बलदेव आचार्य, राम प्रताप सिंह, अमित पासवान, अनूप यादव, राम किशोर शरण, भरत साहू, हीरा साहू, अतुल जैन, शोभा देवी, मंजू जी समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। अंतिम दिन समापन भगवा ध्वज के सामने दंड प्रणाम और भारत माता के तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर और श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया।