गिरिडीह में मनाया गया रक्तदान दिवस, कई युवाओं ने किया रक्तदान, किया गया सम्मानित
गिरिडीहः
वर्ल्ड ब्लड डोनर डे को लेकर गिरिडीह के रक्त अधिकोष संस्था में कई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सबसे पहले डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के नेत्तृव में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें कई युवा रक्तदाताओं ने हिस्सा लिया। और रक्तदान किया। वहीं सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड कंपोनेट सेपरेशन यूनिट का भी निरीक्षण किया। और कहा कि इसके निर्माण से काफी अधिक हद तक लोगों को सुविधा मिलेगा। डीसी के निर्देश पर ही पूरे जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन अलग-अलग प्रखंड कार्यालय में किया गया। जिसमें युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान करते दिखे। मौके पर ब्लड बैंक में ही कई रक्तदााताओं को डीसी समेत रेडक्रॉस के चैयरमेन अरविंद कुमार और सूबोध प्रकाश ने सम्मानित भी किया। जिसमें नियमित रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इधर डीसी ने कहा कि जिले में रक्तदान के प्रति जागरुकता बढ़ाने को लेकर हरसंभव पर प्रयास किया जा रहा है। जिसमें खून की कमी से किसी को परेशानी नहीं हो। इधर कार्यक्रम में सिविल सर्जन डा. शिवप्रसाद मिश्रा रेडक्रॉस के सचिव और कई सदस्य मौजूद थे।