LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

भगवान पार्श्वनाथ की धरती मधुवन में होगा अंतराष्ट्रीय कथावाचक मोरारी बापू का श्रीराम कथा का वाचन

  • 15 से 23 जून तक चलेआ आयोजन, तैयारी हुई पूरी, प्रेसवार्ता कर समिति के लोगों ने दी जानकारी

गिरिडीह। पारसनाथ स्थित मकर संक्रांति मेला मैदान में आगामी 15 जून से आयोजित 9 दिवसीय श्रीराम कथा कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति के द्वारा बुधवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित कर तैयारी के बाबत जानकारी दी गई। प्रेसवार्ता के माध्यम से समिति के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री सम्मेद शिखर जी के पावन धरती पर दिनांक 15 जून से 23 जून तक अंतरराष्ट्रीय कथावाचक मुरारी बापू के द्वारा कथा का आयोजन किया जायेगा। समिति के गाजियाबाद से आये प्रदीप जिंदल ने बताया कि 15 जून को कथा के पहले दिन शाम को चार बजे से सात बजे तक कथा होगी। वहीं दूसरे दिन से नौवे दिन 23 जून तक सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक कथा होगी। 9 दिनों तक चलने वाले श्रीराम कथा में राम कथा के सुप्रसिद्ध कथा वाचक मुरारी बापू भगवान के विभिन्न रूपों के साथ-साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का कथा लोगों को श्रवण कराएंगे।

वहीं समिति के मुकेश जालान ने बताया कि राम कथा को लेकर मैदान में भव्य वातानुकूलित पंडाल का निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही मेडिकल, पानी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। बताया कि गिरिडीह से कथा श्रवण के लिए पारसनाथ जाने वाले श्रोताओं के लिए बस की भी व्यवस्था की जाएगी। जल्द ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा। इसके बाद बस से निःशुल्क कथा पंडाल तक पहुंचाया जाएगा और फिर गिरिडीह लाकर छोड़ा जाएगा। बताया कि कथा के बाद प्रत्येक दिन निःशुल्क भोजन की व्यवस्था और प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया है। उन्होंने गिरिडीह वासियों से अधिक से अधिक संख्या में कथा का श्रवण करने का अहवान किया।

प्रेसवार्ता के दौरान गौरव अग्रवाल, दिल्ली से आये सीए जीके गर्ग, ज्ञानेंद्र कुमार गर्ग, प्रदीप अग्रवाल, बांके बिहारी शर्मा, अरविंद कुमार अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, दिनेश खेतान, संजय भूदोलिया, विकास खेतान, सीए संजय शर्मा, सरवन केडिया, साहिल शर्मा मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons