LatestNewsगिरिडीहराँची

गिरिडीह में छठ घाटों की सुरक्षा के लिए दडांधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की हुई प्रतिनियुक्ती

48 घंटे तक शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक, जिला मुख्यालय में बनाएं गए बैरियर

गिरिडीहः
लोकआस्था के महापर्व के दौरान विधी-व्यवस्था को देखते हुए डीसी राहुल सिन्हा और एसपी अमित रेणु के निर्देश पर पूरे जिले में दडांधिकारी और पुलिस बलों की तैनाती की गई है। अधिकारियों के निर्देश पर ही जिला मुख्यालय के छह स्थानों पर बैरियर लगाया गया। साथ ही अगले 48 घंटे के लिए हर प्रकार के मालवाहक और बड़े वाहनों के शहर प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। जिला मुख्यालय में 27 दडांधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की प्रतिनियुक्ती की गई है। स्थानीय प्रशासन द्वारा सदर बीडिओ गौतम भगत और नगर थाना प्रभारी को शहरी क्षेत्र के सुरक्षा का जिम्मा दिया गया। वहीं संयुक्त आदेश में प्रशासन ने शहर के बड़ा चाौक, अरगाघाट, भंडारीडीह मस्जिद रोड, कोलडीहा मिटकी तालाब, बड़ा चाौक से लेकर पद्म चाौक की सुरक्षा का जिम्मा पैदल गश्ती दल को दिया गया। साथ ही कसाई मुहल्ला के बाद पद्म चाौक से अरगाघाट मोड़ तक दडांधिकारी व पुलिस पदाधिकारी पैदल गश्ती करेगें। काली बाड़ी चाौक, पचंबा बुढ़वा अहार तालाब, शास्त्री नगर घाट, शिवशक्ति घाट, दीनदयाल घाट, बरमसिया पुराना पुल घाट, अरगाघाट मोड़ से लेकर सूर्य मंदिर के समीप दडांधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्त की गई है।
इसी प्रकार धनवार थाना क्षेत्र के धनवार छठ घाट, मेला परिसर क्षेत्र, धनवार नगर थाना के समीप, गांधी चाौक, हाई स्कूल मैदान के समीप समेत तिसरी, गांवा, गांडेय, बेंगाबाद, जमुआ, देवरी के छठ घाटों के लिए दडांधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ती की गई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons