छठ पूजा के दुसरे दिन गिरिडीह में व्रतियों ने किया खरना पूजा, भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण
गिरिडीहः
सूर्योपासना और निर्जला उपवास के महापर्व चैती छठ पूजा के दुसरे दिन शनिवार को छठ व्रतियों ने विधी-विधान के साथ लोंहडा खरना पूजा की। कड़ी गर्मी के बीच गिरिडीह में व्रतियों और उनके परिवार के सदस्यों ने खरना पूजा के लिए गुड़ और चावल की खरीदारी किया। तो पूजा के समान भी खरीदी। वहीं देर शाम शुभ मुर्हुत में व्रती अपने घरों के पूजन स्थल में खरना पूजा-अर्चना के लिए बैठी। और एक घंटे के विधान के बाद पूजा-अर्चना का किया। मौके पर व्रतियों के घर बज रहे लोकआस्था के पावन लोकगीत भी श्रद्धालुओं के कानों में मिश्री घोल रहे थे। देर शाम ही प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों के आने का सिलसिला शुरु हुआ। जो देर रात तक जारी रहा। प्रसाद ग्रहण करने के लिए आ रहे भक्तों की भीड़ इस दौरान व्रती के पांव छूकर आशीर्वाद लेती दिखी। और व्रतियों के हाथों प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद ग्रहण करने के लिए घर पहुंच रहे भक्तों की भीड़ इस दौरान पूजन स्थल में मत्था टेकते हुए प्रसाद ग्रहण करते नजर आएं।