LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गिरिडीह में प्रशासन का सख्त निर्देश, असामजिक तत्वों को हंगामा स्थल से गिरफ्तारी का निर्देश, डीएसपी और थाना प्रभारी ने किया फ्लैग मार्च

गिरिडीहः
आपसी भाईचारे के त्योहार होली में असमाजिक तत्व खलल पैदा ना करें। इसके लिए गिरिडीह पुलिस सक्रिय है। एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर सदर एसडीपीओ विनोद रवानी, डीएसपी अंकिता राय, एसडीपीओ सुमित प्रसाद, धनजंय राम और नीरज सिंह हर थानेदारों के साथ इलाके में गश्ती कर रहे है। फ्लैग मार्च किया जा रहा है। दोनों समुदाय के लोगों से संवाद कायम कर भाईचारे के इस पर्व को लेकर सहयोग का अपील किया जा रहा है। जबकि फ्लैग मार्च निकाल कर असमाजिक तत्वों को आगाह भी किया। और इशारों में संकेत भी दिया कि अगर चूल हिलाया तो उनकी खैर नहीं। सख्ती के साथ ऐसी कार्रवाई होगी कि उनके संरक्षक भी पैरवीकार नहीं बन पाएगें।

लिहाजा, रविवार को पूरे जिले में फ्लैग मार्च निकाला गया। देर शाम शहर में डीएसपी अंकिता राय और नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। शहर के बड़ा चाौक से दोनों पदाधिकारियों के नेत्तृव में अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च मंे शामिल हुए। फ्लैग मार्च में स्कॉट डॉग को भी रखा गया था। जो शहर के कई हिस्सों से गुजरा।

इधर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी के ज्वांईट निर्देश पर जिला नियंत्रण कक्ष ने रविवार की शाम से ही सक्रिय हो गई है। जबकि पूरे जिले में तीन सौ के करीब दडांधिकारियों की प्रतिनियुक्ती किया गया है। तो छह हजार से अधिक जिला पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ती पूरे जिले में किया गया है। इतना ही नही डीसी और एसपी ने इस दौरान दडांधिकारी और सुरक्षा बलों को सख्त निर्देश भी दे रखा है कि चूल हिलाने की हिम्मत करने वाले असमाजिक तत्व अगर मामूली सख्ती के बाद शांत होते है तो ठीक है नही ंतो ऑन द स्पॉट उनसे निपटा जाएं। और हंगामा वाले स्थल से ही गिरफ्तार करे। लेकिन भाईचारे के इस त्योहार में भंग डालने वालों को छोड़ नहीं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons