LatestNewsगिरिडीहझारखण्डपॉलिटिक्स

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंची गांडेय

  • गांडेय विधानसभा उपचुनाव में मानी जा रही इंडी गठबंधन की सभांवित उम्मीदवार
  • स्व0 सालखन सोरेन के समाधी स्थल पर पहुंच कल्पना ने दी श्रद्धांजली, परिजनों से की मुलाकात
  • बेंगाबाद चौक सहित कई स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

गिरिडीह। कोडरमा लोकसभा चुनाव के साथ ही गांडेय विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर झामुमो की संभावित उम्मीदवार सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत बुधवार को गांडेय विधान सभा क्षेत्र में पहुंची और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की। इस दौरान बेंगाबाद चौक पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने जहां पूरी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। वहीं बेंगाबाद चौक पर कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद कल्पना सोरेन सीधे पूर्व विधायक स्व सालखन सोरेन के घर पहुँची और वहां उनकी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने स्व0 सालखन सोरेन की समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी।

विदित हो कि गांडेय विधान सभा से झामुमो प्रत्याशी के तौर पर कल्पना सोरेन के नाम की औपचारिक घोषणा तो नहीं हुई है, पर क्षेत्र भ्रमण के बहाने बेंगाबाद और गांडेय पहुँच कर कल्पना सोरेन ने गांडेय विधान सभा क्षेत्र से उनके चुनाव लड़ने के कयासों को और बल दिया है। हालांकि इस दौरान कल्पना सोरेन राजनीतिक बयान देने बचते हुए सिर्फ इतना कहा कि वे गांडेय विधानसभा की जनता और अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए आए है। क्षेत्र भ्रमण के दरम्यान कल्पना सोरेन के साथ गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू, राज्यसभा सांसद डॉ सरफ़राज़ अहमद सहित पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता मौज़ूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons